भिलाई : न्यूज़ 36 : अंचल के चर्चित बांग्ला कवि पल्लव चटर्जी रचित कृति ‘अक्षर आलापन’ का विमोचन साहित्यकार सेवानिवृत्त आईएएस डॉ. नजरुल इस्लाम और कवि प्रदीप बसु के कर कमलों किया गया। इस विमोचन समारोह का आयोजन कोलकाता के पुस्तक मेले के निखिल भारतीय बंग सम्मेलन के स्टॉल नं. 417 में हुआ।
कवि पल्लव चटर्जी रचित कृति का मुख्य अतिथि डॉ. नजरुल इस्लाम और अध्यक्षता कर रहे प्रदीप बसु ने कृतिकार द्वारा रचित रचनाओं को सराहा। भारतीय स्टेट बैंक की सुदीर्घ सेवा से रिटायर पल्लव चटर्जी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में रहकर तैयार बांग्ला कृति देश को समर्पित करते हुए मुझे अत्यन्त खुशी हो रही है. मुझे विश्वास है कि सुधि साहित्य जन मेरे इस कृति को पढ़कर, प्रतिक्रिया से अवगत काराएंगे।
विमोचन के अवसर पर ‘मध्यबलय’ के संपादक व बांग्ला के लब्धप्रतिष्ठित कवि दुलाल समाद्दार, कवि प्रकाशचंद्र मण्डल, साहित्यकार कवि बादल सरकार, माणिक मांझी, सुकुमार रूज, श्रीमती बिथी ब्राह्म, विभाष दास, प्रणवेश दास और प्रकाशक विमल मैती विशेष रूप से उपस्थित हुए।
आप की राय
[yop_poll id="1"]