Sunday, August 31, 2025

पंडित प्रदीप मिश्रा के बाद रायपुर में पधारेंगे बागेश्वर धाम, इस तारीख से श्रीराम कथा का होगा आयोजन…

रायपुर : छत्तीसगढ़ की पावन धरा इन दिनों शिव मय हो गई है। अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक प्रदीप मिश्रा इन दिनों राजधानी रायपुर में आयोजित पांच दिवसीय शिव कथा का रसपान करा रहे है। उनके मुख से कथा सुनने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु दूर-दूर से पहुंच रहे हैं। भीड़ ऐसी है कि पंडाल में कदम रखने की भी जगह नहीं है। लोग कई किलोमीटर दूर में ही बैठकर इस कथा को सुन रहे हैं।

वहीं अब बड़ी जानकारी सामने आ रही है कि बागेश्वर धाम भी राजधानी रायपुर में कथा करने वाले हैं। जानकारी के मुताबिक अगले साल जनवरी में रायपुर के गुढ़ियारी के दही हांड़ी मैदान में कथा का आयोजन होने वाला है। बागेश्वर धाम के मुख्य गुरु कथा वाचक पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जिन्हें बागेश्वर धाम के नाम से जाना जाता है।

राजधानी में आयोजित श्रीराम कथा बागेश्वर धाम के मुख से 17 से 25 जनवरी 2023 में सुनने का अवसर मिलेगा।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news