भिलाई : न्यूज़ 36 : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने रविवार को समस्त थाना एवं चौकी प्रभारी का क्राइम मीटिंग लिया जिसमें सभी प्रभारी मौजूद रहे। इस बैठक में 1 वर्ष से अधिक अवधि के लंबित अपराध एवं चालान का शीघ्र निराकरण करने तथा सभी रजिस्टरों को अघतन करने एवं बाउंड ओवर की कार्रवाई किए जाने का निर्देश दिया गया पुराने गुंडा बदमाश जो निष्क्रिय है उनकी फाइल बंद करने एवं नए गुंडा बदमाश को चिन्हित कर फाइल खोलने का निर्देश भी दिया है।