Sunday, December 21, 2025

एवीबीपी का अधिवेशन 19 से

भिलाई : न्यूज़ 36 :  अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, छत्तीसगढ़ प्रदेश का 58वां प्रदेश अधिवेशन दिनांक 19, 20 एवं 21 दिसंबर 2025 को सेक्टर-6 सिविक सेंटर के कला मंदिर में आयोजित है। अधिवेशन के उ‌द्घाटन समारोह में उपमुख्यमंत्री एवं अभाविप के पूर्व कार्यकर्ता अरुण साव, अखिल भारतीय’ विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय संगठन मंत्री आशीष चौहान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. आशुतोष मंडावी एवं क्षेत्रीय संगठन मंत्री चेतस सुखड़िया उपस्थित होंगे। इस अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, छत्तीसगढ़ सत्र 2025-26 के लिए नव-निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विकास कुमार पाण्डेय (बिलासपुर) एवं प्रदेश मंत्री अनंत सोनी अंबिकापुर 19 दिसंबर को अधिवेशन के उद्घाटन सत्र के पश्चात औपचारिक रूप से अपना पदभार ग्रहण करेंगे।

Oplus_16908288

अधिवेशन से पूर्व 18 दिसंबर को प्रदर्शनी का उद्घाटन किया जाएगा। वहीं 19 दिसंबर को अभाविप ध्वज का ध्वजारोहण एवं वंदेमातरम् गीत के साथ अधिवेशन का औपचारिक शुभारंभ होगा। प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अमित बघेल द्वारा अधिवेशन की प्रस्तावना प्रस्तुत की जाएगी।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news