Friday, November 22, 2024

पूरे विश्व मे ताकत दिखाने का काम अटल बिहारी बाजपेयी का- बृजमोहन अग्रवाल

अटल बिहारी वाजपेयी के जयंती को लेकर मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का बयान सामने आया है. बृजमोहन अग्रवाल ने कहा, पूरे विश्व में पहचान बनाने वाले अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन है, इस दिवस को पूरे देश में सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है, सुशासन का मतलब है, अच्छा शासन हो और अच्छा प्रशासन हो. जनता को जन सुविधा मिले, हम अटल जी को याद करते हैं. सर्व शिक्षा अभियान किसी ने लागू किया तो अटल बिहारी वाजपेयी ने लागू किया है, प्रधानमंत्री रोजगार योजना किसी ने लागू की है तो अटल बिहारी वाजपेयी ने की है. ग्राम सड़क योजना किसने लागू की है तो अटल बिहारी वाजपेयी ने किया है. अगर देश में कॉरिडोर की सड़क बनना शुरू हुई है तो अटल बिहारी वाजपेयी ने की है. पूरे विश्व में ताकत दिखाने का काम अटल बिहारी वाजपेयी ने किया है.
वहीं सीजी पीएससी के छात्र मुख्यमंत्री से मिलकर जांच की मांग की है. इस मामले में बृजमोहन अग्रवाल ने कहा, मुख्यमंत्री साय से वो लोग मिले हैं. निश्चित रूप से पीएसी की प्रक्रिया के कारण पूरे छत्तीसगढ़ के नौजवानों में बच्चों में बहुत ज्यादा नाराजगी है. आने वाले समय में हम इसका निर्णय करेंगे. इस पर कार्रवाई करेंगे.

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news