भिलाई : न्यूज़ 36 : प्रार्थी को नशीली चीज खिलाकर अश्लील फोटो एवं वीडियो बनाने वाली आरोपी महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।आरोपिया अश्लील फोटो ,वीडियो सोशल मीडिया में पोस्ट करने की धमकी देकर 5 लाख रुपए की मांग कर रही थी। परेशान होकर प्रार्थी ने इसकी शिकायत थाना पुरानी भिलाई में की थी। पुलिस ने आरोपिया के खिलाफ धारा 308 (2), 351(2 ) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच में लिया था। पुलिस ने बताया कि प्रार्थी सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था और कंपनी के द्वारा दिए गए मकान में रहता था। आरोपिया रजनी यादव तलाक शुदा है जो प्रार्थी के पड़ोस में ही रहती थी। अक्सर वह किसी न किसी बहाने प्रार्थी के मकान में आते जाते रहती थी। उसने मौका पाकर प्रार्थी को नशीला चीज खिलाकर अपने मोबाइल फोन से प्रार्थी का अश्लील फोटो वीडियो बनाकर वायरल कर देने की धमकी देते हुए 5 लाख रुपए की मांग करने लगी। इसको लेकर प्रार्थी डर गया और कंपनी द्वारा दिया गया मकान तथा अपना सामान छोड़कर गांव निपानी भाग गया था। आरोपिया लगातार प्रार्थी को फोन पर धमकी देकर पैसे की मांग करने लगी जिससे तंग आकर प्रार्थी ने अपने पिता के खेत को गिरवी रखकर 300000 रुपए लाकर दे दिया था किंतु आरोपिया पूरे 5 लाख रुपए देने के लिए दबाव डालने लगी थी। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपिया रजनी यादव 35 वर्ष पति रमेश यादव निवासी घंटाघर चौक थाना पवई जिला पन्ना मध्य प्रदेश वर्तमान निवास हाउसिंग बोर्ड थाना जामुल को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।