भिलाई :11 दिसंबर सोमवार को भिलाई इस्पात संयंत्र में फिर एक हादसा हो गया जिसमें एक मजदूर घायल हो गया सिटरिंग प्लांट 3 का एक मजदूर तीन मंजिल ऊंचाई से जमीन पर गिर गया । चोट लगने की वजह से वह बेहोशी की हालत में पड़ा था । चोटिल हुए मजदूर को बचाने के लिए मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने मेन मेडिकल जानकारी दी सूचना मिलते ही एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायल मजदूर को लेकर अस्पताल गई । प्राथमिक उपचार के बाद जख्मी मजदूर को सेक्टर 9 हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया हड्डी टूटने की वजह से तकलीफ ज्यादा थी तो घायल मजदूर को आईसीयू में भर्ती किया गया है मजदूर खुर्सीपार के शहीद वीर नारायण सिंह के एम पी आर का रहने वाला है 49 वर्षीय राम प्रसाद लहरे सीटरिंग प्लांट 3 में पाइप लाइन में कार्य के जुटा हुआ था जीआरपी इंटरप्राइजेज ठेका कंपनी का मजदूर प्लेटफार्म पर एंगल चढ़ाते समय अनियंत्रित होकर जमीन पर गिर गया एम एंड इ के आसपास की घटना बताई जा रही है दुर्घटना की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सकी है सेफ़्टी बेल्ट लगा था कि नही यह भी स्पष्ट नही हो सका है। कहीं ना कहीं तो कुछ चुक हुई है जिसकी वजह से यह हादसा हो गया है घटना की सूचना मिलते ही यूनियन पदाधिकारी के साथ उच्च पदाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए थे