Thursday, September 19, 2024

हेमचंद यादव विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षाऐं 1 मार्च से

दुर्ग :  हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग द्वारा शैक्षणिक सत्र वर्ष 2023-24 में आयोजित वार्षिक परीक्षाएं 1 मार्च व प्रायोगिक परीक्षाएं 1 फरवरी से संभावित है। शुक्रवार को कुलपति ने समस्त महाविद्यालय के प्रचार्यों की ऑनलाइन बैठक ली, जिसमें इस आशय का निर्णय लिया गया। विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉक्टर प्रशांत श्रीवास्तव ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए वार्षिक परीक्षा की समय सारणी तैयार किए जाने पर जोर दिया गया। वार्षिक परीक्षाएं जल्द समाप्त होने से प्रतियोगी परीक्षाओं में विद्यार्थियों को प्रविष्टि लेने में आसानी होगी । कुलपति डॉक्टर अरुण पलटा ने बैठक में जानकारी दी कि परीक्षा संबंधित प्रत्येक कार्य चाहे वह विक्षकीय कार्य हो अच्छा मूल्यांकन कार्य सभी को प्रध्यापक बहुत ही निष्ठा पूर्वक संपादित करें। इस बात से प्राचार्य प्रत्येक अध्यापक को अवगत कारऐं । कुलपति डॉक्टर पल्टा ने कहा की परीक्षा से संबंधित किसी भी गड़बड़ी को विश्वविद्यालय बर्दाश्त नहीं करेगा। गड़बड़ी करने वाले प्राध्यापक के विरुद्ध कार्रवाई के लिए नियमानुसार विश्वविद्यालय की कार्य परिषद और उच्च शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन को सूचित किया जाएगा। ज्ञात हो कि विश्वविद्यालय द्वारा ऑनलाइन परीक्षा आवेदन की अंतिम तिथि 14 जनवरी निर्धारित है, परीक्षार्थियों को अंतिम तिथि के पूर्व आवेदन जमा करने कहा गया है।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news