Thursday, November 21, 2024

30 अप्रैल 2025 तक बीएसपी के मुखिया बने रहेंगे अनिर्बान

मिला एक्सटेंशन 21 जनवरी 2025 को समाप्त हो रहा था कार्यकाल

भिलाई : न्यूज़ 36 : भिलाई इस्पात संयंत्र के मुखिया के रूप में 30 अप्रैल 2025 तक वर्तमान डायरेक्टर इंचार्ज अनिर्बान दास गुप्ता बने रहेंगे। इस आशय का एक आदेश भारतीय अपराध प्राधिकरण (सेल)ने जारी कर दिया है। अनिर्बान दास गुप्ता का डायरेक्टर इंचार्ज के रूप में 31 जनवरी 2025 को कार्यकाल समाप्त हो रहा था। लेकिन उनकी सेवानिवृत्ति अवधि 30 अप्रैल 2025 तक होने की वजह से एक्सटेंशन दे दिया गया है। इस आशय का एक आदेश सेल प्रबंधन ने जारी कर दिया है । अनिर्बान दास गुप्ता एक जून 2019 को बर्नपुर से स्थानांतरण के तहत भिलाई में आए थे। वह सेल के पहले ऐसे सीईओ हैं जो जीएम पद से सीधे बर्नपुर का सीईओ बने थे। इसके अलावा सेल चेयरमैन ऑफिस में भी अनिर्बन दास गुप्ता जीएम के रूप में कार्य कर चुके हैं। भिलाई इस्पात सयंत्र के डायरेक्टर इंचार्ज के रूप में कार्य कर रहे अनिर्बानदास गुप्ता का कार्यकाल 21 जनवरी 2025 को समाप्त हो रहा है, लेकिन उनकी सेवानिवृत्ति अवधि 30 अप्रैल 2025 है। ऐसी स्थिति को देखते हुए सेल प्रबंधन ने उन्हें एक्सटेंशन देते हुए कहा कि वह इसी पद पर बने रहेंगे। इस आशय के आदेश जारी होने के बाद अब अनिर्बानदास गुप्ता का रिटायरमेंट भिलाई से ही होगा।

अगर एक्सटेंशन नहीं मिलता तो क्या होता

सेल के नियम अनुसार अनिर्बान दास गुप्ता को कार्यकाल समाप्त होने के बाद वापस उसी प्लाट यानी बर्नपुर में जाना पड़ता, जहां से वह आए थे। वहां पर इस समय सीईओ का पद नहीं है इसलिए उन्हें मूल् पद में ज्वाइन करना पड़ता। इस तरह की स्थिति पूर्व सेल चेयरमैन सीएस वर्मा के साथ हो चुकी है सेल चेयरमैन सीएस वर्मा का कार्यकाल सन 2010 से लेकर 2015 तक था लेकिन वर्मा की सेवानिवृत्ति के लिए 4 साल बचे हुए थे। इसे देखते हुए की वर्मा ने उस एक्सटेंशन का प्रयास किया था जो नहीं हो पाया था। उन्हें वापस बीएचएल के डायरेक्टर फाइनेंस में उसी पद पर वापस जाना पड़ता इसलिए उन्होंने स्वैच्छिक सेवा निवृत्ति ले ली थी।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news