भिलाई : न्यूज़ 36 : भिलाई नगर रेलवे कॉलोनी सेक्टर-7 रेलवे स्टेशन के पास 400 घर होने के बावजूद यहां पर आंगनबाड़ी नहीं है। यहां बस्ती में 10 वर्ष तक के लगभग 100 से ज्यादा बच्चे हैं जिनके लिए आंगनबाड़ी की व्यवस्था नहीं होने से बच्चे कुपोषण का शिकार हो रहे हैं। वहीं गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार नहीं मिल पा रहा है जिसके कारण शिशु भी कुपोषित है। सरकार द्वारा इतनी सारी योजनाएं होने के बावजूद यहां आंगनबाड़ी नहीं होने से लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। बीजेपी बूथ अध्यक्ष राजा सोनानी, मीना बघेल और प्रमिला सहित अन्य लोगों ने मांग की है कि बस्ती में आंगनबाड़ी खोली जाए।
Related news