Saturday, January 25, 2025

अयोध्या राम मंदिर दर्शन को लेकर बैठक में बनेगी रूपरेखा

दुर्ग :न्यूज़ 36 : 22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु रामलला की प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के करकमलों से प्राण प्रतिष्ठा उपरांत 25 जनवरी से 25 मार्च के बीच स्पेशल ट्रेन से राम भक्तों का जत्था राम मंदिर दर्शन के लिए जाएगा । जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने बताया, कि रामलला के दर्शन के इच्छुक भक्तगण छत्तीसगढ़ के सभी जिलों से आएंगे इसकी तैयारी शुरू हो गई है । और इसी परिपेक्ष में 19 जनवरी को आज जिला भाजपा कार्यालय में दोपहर 1:00 बजे संभाग स्त्री बैठक जिला भाजपा कार्यालय में आहूत की गई है। बैठक में राम मंदिर दर्शन समिति के प्रदेश संयोजक पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व विधायक धरमलाल कौशिक और संभाग प्रभारी भूपेंद्र सवन्नी विशेष रूप से अवस्थित रहेंगे । साथ ही प्रदेश भाजपा के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे। उक्त बैठक में अपेक्षित श्रेणी अंतर्गत प्रदेश भाजपा पदाधिकारी, सांसद गण, विधायक गण, विधायक प्रत्याशी 2023, जिला भाजपा प्रभारी, जिला भाजपा अध्यक्ष जिला, भाजपा महामंत्री, विधानसभा प्रभारी, राम मंदिर दर्शन समिति के जिला संयोजक और सहसंयोजक व मंडल भाजपा अध्यक्षों को आमंत्रित किया गया है।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news