भिलाई : न्यूज़ 36 : हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 26 जनवरी 2026 ( सोमवार) को राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर देश भक्ति के रंगारंग कार्यक्रम में भूतपूर्व सैनिकों , समाज सेवा , देशहित का कार्य करने वालों का सम्मान किया जाएगा मुख्य अतिथि ” शौर्य चक्र ” से सम्मानित श्री मधुसूदन सुर्वे जी का मुंबई से आगमन हो रहा है इस कार्यक्रम में अतिथियों का उद्बोधन होगा एवं देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति होगी इस देशभक्ति के कार्यक्रम की संध्या पर आयोजन समिति के सदस्य

महेन्द्र प्रताप सिंह ने सपरिवार सादर शामिल होकर कार्यक्रम का आनंद उठाने और कार्यक्रम को सफल बनाने अपील की।
कार्यक्रम इस प्रकार है : 26 जनवरी 2026 ( सोमवार )
स्थान :- सांस्कृतिक मंच
सड़क 34 ( गुडिचा मंडप )
सेंट्रल एवेन्यू , सेक्टर 10
समय :- संध्या 6:00 बजे
यह जानकारी हम हिंदुस्तानी मंच के आयोजन समिति के सदस्य महेन्द्र प्रताप सिंह , संजीव सिंह , जाकिर हुसैन , सुमीत कन्नौजिया द्वारा दी गई।
