भिलाई : न्यूज़ 36 : भिलाई नगर पुलिस ने अफीम की खरीद-बिक्री से जुड़े अंतरराज्यीय नेटवर्क का खुलासा किया है। इस मामले में अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उनके पास से 205 ग्राम अफीम, नकद पैसे, मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल जब्त की है। जब्त सामान की कुल कीमत करीब 80 हजार 500 रुपए बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार, एक दिन पहले पकड़े गए आरोपी बलवीर सिंह की निशानदेही पर दो अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है।

पूछताछ के दौरान आरोपी ने अहम खुलासे किए। उसने बताया कि वह अफीम की खरीद-बिक्री रामबाबू के जरिए करता था और अफीम की सप्लाई स्वरूप सोनी द्वारा की जाती थी। इस जानकारी पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और दोनों आरोपियों को अलग-अलग जगहों से दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया।
दंतेवाड़ा से होती थी अफीम की सप्लाई
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से एक आरोपी दंतेवाड़ा का रहने वाला स्वरूप सोनी (28 साल) है, जो दुर्ग-भिलाई में अफीम की सप्लाई कर रहा था। वहीं, रामबाबू उर्फ कैम्बो (45 साल), सेक्टर-06 भिलाई निवासी, भी इस नेटवर्क में शामिल होने के आरोप में पकड़ा गया। दोनों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। अब तक इस मामले में कुल तीन आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं।
15 जनवरी को पकड़ाया था पहला आरोपी पुलिस अधिकारियों के अनुसार, 15 जनवरी 2026 को भिलाई नगर थाना को मुखबिर से सूचना मिली कि सेक्टर-06 भिलाई, महाराणा प्रताप चौक के पास एक व्यक्ति अवैध रूप से अफीम रखकर बिक्री के लिए ग्राहकों की तलाश कर रहा है। सूचना सही पाए जाने पर पुलिस ने तुरंत टीम बनाकर मौके पर घेराबंदी की। इसी दौरान आरोपी निवासी सेक्टर-06 भिलाई को रंगे हाथों पकड़ लिया गया।

तलाशी में मिले थे 205 ग्राम अफीम
हिरासत में लिए जाने के बाद आरोपी की तलाशी ली गई। तलाशी में उसके पास से 205 ग्राम अफीम, एक मोबाइल फोन और मोटरसाइकिल बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ भिलाई नगर थाना में नारकोटिक्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया। इसके बाद पूछताछ में उसने अन्य नेटवर्क के बारे में जानकारी दी। बताया जा रहा है कि इस मामले में और भी गिरफ्तारी हो सकती है।
