Friday, November 22, 2024

बायोमेट्रिक लाने को लेकर सभी यूनियनों द्वारा किया विरोध प्रदर्शन

भिलाई : भिलाई इस्पात संयंत्र के द्वारा बायोमेट्रिक लाने को लेकर सभी यूनियन के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है इसके अंतर्गत आज सेक्टर 1 स्थित मुर्गा चौक पर संयुक्त यूनियन के बैनर तले प्रबंधन के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया है। भिलाई इस्पात संयंत्र के द्वारा कुछ दिनों पहले बायोमेट्रिक लाने का ऐलान किया गया था उसके विरोध में बीएसपी के सभी यूनियनो ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया था लगातार बीएसपी कर्मियों ने इसका विरोध किया है आज बीएसपी के संयुक्त यूनियन ने सेक्टर 1 स्थित मुर्गा चौक पर बायोमेट्रिक का जमकर विरोध किया यूनियन के नेता ने जब बीएसपी के द्वारा उत्पादन लगातार रिकॉर्ड काम कर रहा है तो फिर क्यों बायोमेट्रिक लगाया जा रहा है बीएसपी प्रबंधन के द्वारा कर्मी के मूलभूत सुविधा को छोड़कर जबरन का बायोमेट्रिक सिस्टम लाने की तैयारी कर रहा है जो सरासर गलत है हम इसका खुलकर विरोध करते रहेंगे उन्होंने कहा कि पूर्व में जब 60000 कर्मचारी थे तब तो बायोमेट्रिक नहीं लगा आज 12000 कर्मचारी बचे हैं जो पूरी मेहनत के साथ कंपनी का उत्पादन बना रहे हैं ऐसे में कर्मचारियों का मनोबल तोड़ने के लिए ही बायोमेट्रिक लाया जा रहा है प्लांट के अंदर करोड रुपए की चोरियां लगातार हो रही है हादसों में बढ़ोतरी हुई है कर्मचारी और ठेका मजदूर की लगातार जाने जा रही है सेफ्टी डिपार्टमेंट लापरवाह हो चुका है सेफ्टी के कमेटी के नाम पर सिर्फ खाना पूर्ति की जा रही है प्रबंधन को इन तमाम विषयों पर ध्यान देने की जरूरत है लेकिन प्रबंधन बुनियादी कामों को छोड़कर बायोमेट्रिक और आरएफ आईडी पर ही तुला हुआ है ऐसे में कर्मचारियों का आक्रोश बड़ा हुआ है

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news