Thursday, October 16, 2025

समस्त शहीद परिवारों का किया गया सम्मान।

दुर्ग जिले में निवासरत समस्त शहीद परिवारों का किया गया सम्मान।

 

▪ स्वयं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग एवम जिलाधीश दुर्ग ने शहीद परिवारों के घर जाकर, उनका सम्मान कर समस्याओं से हुए अवगत।

 

 

26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह वर्ष-2024 के अवसर पर कर्तव्य की वेदी में शहीद हुये पुलिस अधिकारी/जवानों के परिवार के सदस्यों को सम्मानित किये जाने हेतु, हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दुर्ग पुलिस के द्वारा जिले में निवासरत शहीद परिवारों का सम्मान किया गया। शहीद परिवारों के सम्मान में स्वयं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग राम गोपाल गर्ग एवं कलेक्टर दुर्ग ऋचा प्रकाश चौधरी के द्वारा शहीद परिवारों से मुलाकात की गई। उन्होंने शहीद कौशल यादव जी के परिवार से मुलाकात कर एवं उनका सम्मान किया, सम्मान उपरांत उनकी समस्याओं से भी अवगत हुए, तत्पश्चात उनके द्वारा शहीद जितेंद्र चतुर्वेदी के परिवार से मुलाकात कर उनका सम्मान कर उनके भी समस्याओं से अवगत होकर तत्काल निराकरण के निर्देश दिए।

 

जिला दुर्ग में समस्त सहित परिवारों का सम्मान राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों के द्वारा उनके घर पहुंच कर किया जा रहा है। राजपत्रित अधिकारी / थाना प्रभारियों का दायित्व निर्धारित किया गया है। संबंधित राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारी स्वयं शहीद परिवार के निवास स्थान में जाकर शाल एवं श्रीफल देकर शहीद परिवार को सम्मानित करते हुए 26 जनवरी गणतंत्र दिवस परेड समारोह में सम्मिलित होने हेतु आमंत्रण पत्र भी दिया जा रहा है। साथ ही मुलाकात कर उनकी यदि कोई समस्या हो तो उसका निराकरण भी करवाया जा रहा है।

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग के द्वारा कहा गया कि कर्तव्य की बेदी पर प्राण न्योछावर करने वाले जांबाज पुलिस कार्मिकों का यह सर्वोच्च बलिदान हमें निरंतर कर्तव्य पथ पर पूर्ण निष्ठा एवं दायित्व बोध के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा देता रहेगा। शहीद पुलिसजनों के परिवार के सदस्यों को आश्वस्त किया गया कि उनके कल्याण के लिए पूरी संवेदनशीलता के साथ सभी जरूरी कदम उठाने के लिए हम सदैव तत्पर रहेंगे।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news