Wednesday, July 30, 2025

मल्टीपल,डिस्ट्रिक्ट और एरिया पदाधिकारियों की संयुक्त आधिकारिक यात्रा सम्पन्न

केंद्रीय पदाधिकारियों ने सराहा ‘लीनेस’ भिलाई की गतिविधियों को

भिलाई : न्यूज़ 36 : ऑल इंडिया लीनेस क्लब की डिस्ट्रिक्ट सीएम-1 संपदा की डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट लीनेस अनिता कपूर, मल्टीपल प्रेसिडेंट लीनेस सुमन सिंह और एरिया ऑफिसर लीनेस नीता गुप्ता का लीनेस क्लब भिलाई में सामूहिक प्रवास हुआ। लीनेस पदाधिकारियों ने इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया,  स्कूलों में बच्चों को उपहार बांटे और लीनेस क्लब भिलाई की गतिविधियों की जमकर सराहना की।


अपने दौरे की शुरुआत में पदाधिकारीगण नेत्रहीन विद्यालय पहुंचे जहां भिलाई  इकाई द्वारा उपलब्ध कराए गए ब्रेल पेपर, बुक्स,पानी की बोतलें और नाश्ता वितरण किया। इसके बाद लीनेस पदाधिकारीगण शांति नगर स्कूल में बच्चों को रेनकोट और नाश्ता दिया गया साथ ही ऑफिस के लिए एक सोफा भेंट किया गया। लीनेस पदाधिकारियों ने कृष्णा नगर स्कूल में बच्चों को स्पोर्ट्स टी-शर्ट्स, बैडमिंटन, बैट और शटल भेंट किया। लीनेस पदाधिकारियों ने मूक बधिर शाला में हॉस्टल के छात्रों के लिए चादर तकिए भेंट किए। साथ ही सफाई कर्मचारियों को मल्टीपल प्रोजेक्ट के अंतर्गत एक मुट्ठी अनाज के तहत अनाज दिया गया। इस दौरान पदाधिकारियों ने शाला में आयोजित रंगोली प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण किए और विद्यार्थियों को शिक्षण सामग्री भेंट की।

 पदाधिकारियों ने शाला में ही एक कन्या के विवाह के लिए उपहार भेंट किए। पदाधिकारियों के स्वागत में समारोह का आयोजन सामान्य सभा के साथ एक होटल में रखा गया। कार्यक्रम का संचालन जयंती शर्मा ने किया। ध्वज वंदना जय त्रिवेदी ने की, लीनेस, गीत अंजना विनायक  ने और रश्मि लखोटिया ने आभार प्रदर्शन किया। इन आयोजनों में अध्यक्ष रीता कुखरानिया, कोषाध्यक्ष राजश्री जैन, सुषमा उपाध्याय ,नूतन गंधोक, विभा भूटानी,  करुणा बंसल, मंजू सुराणा, तृप्ता कौर, मीनाक्षी, शक्ति धरणी, उर्मिला, मनीषा, स्नेहा, किरण झांब, संगीता, सुषमा गुप्ता, शुभ्रा, पूनम , अमिता जैन और सीमा यादव आदि उपस्थित थे।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news