भिलाई : न्यूज़ 36 : डीपीएस भिलाई के स्टूडेंट अक्षत गुप्ता इस साल सीबीएसई 10 वीं की परीक्षा में 99.2 प्रतिशत अंक के साथ स्टेट टॉपर बन गए हैं।
पुनर्मूल्यांकन के परिणाम से अक्षत पूरी तरह संतुष्ट हैं और अपनी पढ़ाई में जुट गए हैं। अक्षत के पिता डॉ पराग गुप्ता बीएसपी के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं विभाग में उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा सर्जरी विभाग के यूनिट प्रमुख हैं वहीं उनकी माता डॉ हिमानी गुप्ता, बीएसपी में मुख्य सलाहकार, प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग, जेएलएन अस्पताल सेक्टर 9 हैं।
अक्षत शुरू से ही मेधावी छात्र रहे हैं। इसके पहले वे 8 वीं और 9 वीं में भी अपने स्कूल के टॉपर रहे हैं। वे राष्ट्रीय व राज्य स्तर की विभिन्न प्रतियोगिताओं में भी उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल करते रहे हैं।
अक्षत की शैक्षणिक उपलब्धियाँ निम्न है :
कक्षा 8, 9 और 10 में स्कूल टॉपर रहे । (99.2%) सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10 की परीक्षा में उच्च अंक प्राप्त किये । कैंप नास्ता में 2019 में राज्य टॉपर रहे,2024-25 में आरएमओ के लिए चुने गए । एस ओ एफ आई एस एस ओ (2023-24) में इन्होंने अंतरराष्ट्रीय रैंक 2 हासिल की। इंस्पायर मानक पुरस्कार के क्षेत्रीय स्तर पर इनका चयन हुआ । कक्षा 5 से ही उन्हें ओलिंपियाड में विभिन्न पुरस्कारों से नवाजा गया,एन एस टी एस ई 23-24 में राज्य टॉपर रहे, टी क्यू टी (सेल) 22-23 में प्रथम रहे। इसी वर्ष उन्हें एस ओ एफ ए ई एस एक्सीलेंस पुरस्कार मिला। स्कॉलर्स यूनिटी टेस्ट 21-22 में राज्य टॉपर रहे, नेशनल स्पेल बी में राज्य स्तर पर लगातार 2 वर्षों (17-18, 18-19) तक प्रथम स्थान रहा।
पढ़ाई के अलावा रुचि :
पढ़ाई के अलावा उनकी रुचि, बाद विवाद एवं खेलना है। स्कूल स्तर और सेल द्वारा आयोजित बाद विवाद प्रतियोगिताओं में हमेशा भाग लिया। भारत को जानो क्विज (2022-23): क्षेत्रीय स्तर पर पहला और राष्ट्रीय स्तर पर चौथा स्थान रहा। इंटरस्कूल क्विज 2024-25 में पहला स्थान रहा, इंटरस्कूल क्विज 2023-24 में दूसरा स्थान पाया। इनकैट हेरिटेज क्विज़ (2023-24) राज्य स्तर पर पहला और राष्ट्रीय स्तर पर पांचवां स्थान प्राप्त किया । यूज़ीनियस क्विज़ 2024-25 में सेमिफाइनल में पहला स्थान प्राप्त किया। दीन दयाल स्पर्श योजना फिलेटली प्रतियोगिता 24-25 में राज्य स्तर पर चुने गए । उन्हें कंप्यूटर प्रोग्रामिंग में भी बहुत रूचि है और उन्होंने स्कूल मैं इससे संबंधित विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया और पुरस्कार जीते।
इनकी निम्न खेलो में रूचि है : फ़ुटबॉल, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, क्रिकेट, शतरंज
डॉ. पराग – 9407982985