स्टील एम्प्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा संचालित ग्रुप पर्सनल एक्सीडेंट ईइश्योरेंस स्कीम के लिए विकल्प जारी
भिलाई : भिलाई इस्पात सयंत्र स्टील एंप्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा प्रति वर्ष “1 मार्च से 28- 29 फरवरी तक” सभी सदस्य कर्मियों के लिए ग्रुप पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस स्कीम का संचालन किया जाता है। इसके तहत किसी दुर्घटना में मृत कर्मचारियों के आश्रितों को संबंधित बीमा कंपनी द्वारा पॉलिसी के नियमों और शर्तों के अंतर्गत पात्रता होने पर 50 लाख रुपए की मुआवजा राशि का भुगतान किया जाता है। इसके लिए प्रतिवर्ष किसी प्रतिष्ठित बीमा कंपनी को पॉलिसी संचालन का कार्य प्रदान किया जाता है। इसके अनुसार देव प्रीमियम राशि का भुगतान, सदस्य कर्मियों के वेतन से सामूहिक कटौती करने के बाद किया जाता है। पिछले वर्ष प्राप्त फीडबैक, के आधार पर शासकीय समिति सेवा के द्वारा 2024 – 25 के लिए प्रस्तावित पॉलिसी के पूर्व सदस्य कार्मिकों की सहमति प्राप्त करने का निर्णय लिया गया है । जो सदस्य कार्मिक इस योजना में शामिल नहीं होना चाहते हैं वह 6 जनवरी 2024 तक ई- सहयोग पोर्टल पर जाकर नहीं विकल्प पर क्लिक करें । ई – सहयोग पोर्टल पर यह विकल्प ना भरने वाले कर्मीको के संदर्भ में यह मान्य होगा कि वे इस योजना में शामिल होने के लिए इच्छुक हैं । इसलिए उल्लेखनीय है कि असहमति के विकल्पों की प्राप्त संख्या के आधार पर इस योजना में शामिल होने के इच्छुक कर्मियों की देय प्रीमियम राशि में वृद्धि और मुआवजा राशि में कमी आ सकती है।