भिलाई : न्यूज़ 36 : हजरत मौलाना सैयद मोहम्मद अफजलुद्दीन हैदर (रहमतुल्लाह अलैहि) का 46 वां उर्स मुबारक बुधवार को कब्रिस्तान हैदरगंज कैंप-1 में मनाया गया। इस दौरान छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश व अन्य प्रदेशों से अकीदतमंद बड़ी तादाद में शामिल हुए। आयोजन में मुल्क में अमन व सलामती की दुआएं की गई।
उर्स में सुबह फजर की नमाज के बाद से कुरआन ख्वानी का सिलसिला शुरू हुआ। इसके बाद नात व मनकबत पेश की गई। हजरत हैदर की दीनी खिदमत पर मस्जिदों के इमाम ने रौशनी डाली। हजरत हैदर के बेटे और जामा मस्जिद सेक्टर-6 के इमाम हाफिज अजमलुद्दीन हैदर का बीते साल इंतकाल हुआ है। इस बार उनकी याद का यह पहला उर्स था। अकीदतमंदो में हाफिज हैदर की कब्र पर भी फूल पेश किए और दुआएं की।
तकरीर के बाद कुल की फातिहा व चादरपोशी की गई और इसके बाद लंगर तकसीम किया गया। इस मौके पर हैदर परिवार ने पहुंचे सभी अकीदतमंदों का शुक्रिया अदा किया। इस मौके पर मोहम्मद अरशदउद्दीन हैदर, मोहम्मद असदउद्दीन हैदर, मोहम्मद हुसामुद्दीन हैदर, मोहम्मद अदनान हैदर, मोहम्मद अब्दुल्लाह अरशद, मोइन आसिफ, गुलाम मोइनुद्दीन हैदर, अहद, राशिद और इक़बाल के साथ उर्स में राजनांदगांव से आबिद बिबा, भिलाई नगर मस्जिद ट्रस्ट के सदर आसिम बेग, मुर्तुज़ा हुसैन, तहूर पवार, ज़फर जावेद, रोमी, शमीम,हफ़ीज़ खान, शाहिद मास्टर, हमीदुल्लाह सिद्दीकी, वज़ी अहमद, जमील कुरैशी, वहीद अहमद, इस्राइल, शब्बू खान, हबीबुल्लाह कुरैशी, कब्रिस्तान कमेटी के सदर ताहिर सिद्दीकी, कैम्प 1 मस्जिद के सदर इरफ़ान खान, सेक्रेटरी नज़रुल खान, वल्लन, करबला कमेटी के बरकत, उस्मानी, ग़फ़्फ़ार कालोनी मस्जिद के सदर कलाम, जामा मस्जिद सेक्टर-6 के इमाम इक़बाल अंजुम हैदर, हाफिज मंज़र, मोअज्जिन अनवर, दुर्ग जामा मस्जिद के इमाम नसीम,कैम्प 1 मस्जिद के इमाम गुलाम रसूल, कैम्प-2 मस्जिद के इमाम मुफ़्ती कलीम अशरफ़, अशरफी मस्जिद जोन-3 के इमाम मुफ़्ती जामी क़मर अशरफी, मुफ़्ती जलालुद्दीन, मस्जिद हाउसिंग बोर्ड के इमाम ताज़ीम अशरफी, मस्जिद गरीब नवाज़ सुपेला के इमाम रहीमुद्दीन, मक्का मस्जिद के इमाम हाफ़िज़ अब्दुल क़य्यूम, मदरसा आला हजरत से ग़ुलाम, मदरसा दावत ऐ इस्लामी से मौलाना कलीम अशरफी, मदरसा मस्जिद अफ़ज़ल उल उलूम के इमाम साहब. नूरुल ,शाकिर, रकीब, प्यारे और फरीदिया मस्जिद, अय्यप्पा नगर मस्जिद, चरोदा मस्जिद , कोहका मस्जिद, भिलाई –तीन मस्जिद व मस्जिद बहार ऐ शरीयत के इमाम ओ ख़तीब सहित अन्य तमाम लोग मौजूद थे।
इमामों को दिए गए तोहफे, पेश किए दरूद
उर्स में राजनांदगांव से आए आबिद बिबा ने अपनी तरफ से सभी मस्जिदों के इमाम और मोअज़्ज़न को ब्लेंकेट दिए। अमन लकड़ी टाल की ओर से लंगर तकसीम किया गया। कब्रिस्तान कमेटी के जनिब से सभी अकीदतमंदों के लिए सेवईं का इंतज़ाम किया गया। सभी को शीरनी तकसीम की गई। उर्स में 645 मरतबा क़ुरआन शरीफ़ करोड़ो की तादात में दरूद ऐ पाक, लाखो की तादात में पढ़े गए कलमात और दीगर दरूद-वजीफे बख्शे गए।