Monday, December 23, 2024

चोरी के बाद बदमाशों ने घर में लगाई आग

भिलाई : नेहरू नगर के एक घर में बदमाशों ने लाखों रुपए के आभूषण चुराने के बाद घर में आग लगा दी। आगजनी में करीब चार लाख रुपए के समान जल कर राख हुआ है घटना की शिकायत पर सुपेला पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ चोरी और आगजनी की धारा के तहत प्राथमिक की दर्ज की है पुलिस ने बताया की नेहरू नगर निवासी विभा रानी साहू 18 दिसंबर को अपने परिवार के साथ अपने मायके दुर्ग गई थी। अगली रात को उसे जानकारी मिली कि उसके घर में आग लगी है । इस पर शिकायतकर्ता वापस अपने घर लौटी और डायल 112 पर फोन किया इसके बाद फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया आगजनी से घर का सामान पलंग,ड्रेसिंग टेबल, खिड़की दरवाजे, गिफ्ट आइटम, दवाइयां, टीवी, फ्रिज, मकान के कागज व अन्य जरूरी दस्तावेज जल गए। आग बुझाने के बाद जब शिकायतकर्ता ने अलमारी को देखा तो अलमारी और उसका लाकर खुला हुआ था उसने लाकर के भीतर देखा तो उसमें रखे सोने चांदी की जेवर गायब थे करीब 5 लख रुपए के जेवर वहां नहीं थे इससे आशंका जताई गई की आज्ञात आरोपी ने अलमारी में रखें जेवर को चोरी करने के बाद उसने घर में आग लगा दी होगी घटना की शिकायत पर सुपेला पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी कर मामले की जांच को शुरू की है

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news