Saturday, April 26, 2025

केवाईसी मैसेज के बाद खाते से उड़े 5 लाख रुपए, मामला हुआ दर्ज

दुर्ग : न्यूज़ 36 : मोबाइल पर सेल्फ केवाईसी करने का मैसेज आने के कुछ देर बाद ही ऑटोमेटिक प्रार्थिया के खाते से पैसा कटना शुरू हो गया। देखते ही देखते प्रार्थिया के खाते से 5,07,600 रुपए कट हो गए। पीड़िता ने पद्मनाभपुर थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात मोबाइल धारक के खिलाफ धारा 318( 4) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि पीड़िता रागिनी देशमुख न्यू आदर्श नगर दुर्ग निवासी है। उसका बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र में खाता है। 22 अप्रैल की सुबह उसे एक मोबाइल नंबर से मैसेज आया कि सेल्फ केवाईसी कीजिए। इस पर पीड़िता ने कोई ध्यान नहीं दिया। थोड़ी देर बाद दूसरे नंबर से भी मैसेज आया। इसके बाद ऑटोमेटिक ऑनलाइन ट्रांजैक्शन होना शुरू हो गया। रागिनी देशमुख ने इसकी शिकायत बैंक प्रबंधन को दी ।उसके बाद 1930 में भी कंप्लेंट दर्ज कराया। शिकायत के बाद पुलिस जांच में जुटी हुई है।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news