Saturday, December 21, 2024

7 माह बाद लूट का फरार आरोपी गिरफ्तार

भिलाई : न्यूज़ 36 : सात महीने पहले देर रात एक युवक से मारपीट कर लूटपाट करने वाले बदमाशों में से एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। घटना के बाद से आरोपी फरार था, आरोपी के लूटपाट खिलाफ लूट की धारा के तहत कार्रवाई की गई है पुलिस ने बताया कि रामनगर निवासी इंद्रपाल सिंह बीते 4 अक्टूबर 2023 की रात करीब 12:00 बजे सुपेला से अपने घर जा रहा था। रास्ते में स्पर्श अस्पताल के सामने उसे चार बदमाशों ने रोका और धमकाते हुए रूपयो की मांग की पीड़ित ने रुपए देने से मना किया तो आरोपियों ने उससे मारपीट कर उसके गले से सोने की चेन लूट ली थी । घटना की शिकायत के बाद पुलिस ने इस अपराध में शामिल तीन आरोपी पृथ्वी, दयाल और शुभम को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। वहीं रोहित राय उर्फ रोहित यादव 23 वर्ष भाग कर बिहार चला गया था । घटना के सात महीने बाद आरोपी रोहित है अपने घर आया। इसकी जानकारी लगते ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में पुलिस के सामने उसने अपना अपराध स्वीकार किया। उसके खिलाफ लूट की धारा के तहत कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे डिमांड पर जेल भेज दिया गया।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news