Saturday, April 26, 2025

अधिवक्ता परिषद ने राष्ट्रपति के नाम सौपा ज्ञापन

दुर्ग : न्यूज़ 36 : अधिवक्ता परिषद छत्तीसगढ़ प्रांत की सभी जिला इकाई के द्वारा जिले के कलेक्टर के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति एवं मुख्य न्यायमूर्ति सर्वोच्च न्यायालय दिल्ली को प्रस्ताव प्रेषित किया गया है। मांगो पर अग्रिम कार्यवाही करने ज्ञापन सौंपा गया । परिषद के कोषाध्यक्ष लक्ष्मीकांत शर्मा ने बताया कि अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद जिला इकाई दुर्ग के द्वारा राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक में पारित प्रस्ताव की प्रति एवं ज्ञापन जिलाधीश दुर्ग को सौंप कर कार्यवाही हेतु निवेदन किया गया। इसी के साथ में विगत दिनों कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों द्वारा 26 भारतीयों को बर्बरतापूर्वक गोली मारकर हत्या की निन्दा करते हुए आतंकियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की गई। ज्ञापन सौंपने के दौरान अधिवक्ता परिषद दुर्ग इकाई के अध्यक्ष समीर त्रिपाठी, महामंत्री दीपेंद्र देशमुख, राजेश कुमार महाडीक , कोषाध्यक्ष लक्ष्मीकांत शर्मा,एम. कामाक्षम्मा,कविता गिरी गोस्वामी,स्नेहा वैद्य,मनोज मून,दानिश परवेज,जीवन कोटले,संजय चंद्राकर, टी के दुबे,वैभव तिवारी,अजय मिश्रा सहित अन्य अधिवक्ता उपस्थित रहे ।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news