भिलाई : न्यूज़ 36 : भिलाई इस्पात संयंत्र के निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व विभाग व शिक्षा विभाग के संयुक्त सहयोग से संचालित भिलाई इस्पात विकास विद्यालय सेक्टर 6 व भिलाई इस्पात विकास विद्यालय सेक्टर 11 के पहली कक्षा में प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। पंजीयन की अंतिम तिथि 17 फरवरी 2024 है पालक अवकाश के दिनों को छोड़कर भिलाई इस्पात विकास विद्यालय सेक्टर 6 में सोमवार से शुक्रवार तक प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक तथा शनिवार को सुबह 10:00 से दोपहर 12:00 बजे तक प्रवेश के लिए पंजीयन कर सकते हैं।