Saturday, April 26, 2025

नियम तोड़ने वालों के विरुद्ध कार्रवाई, होटलों की जांच

भिलाई : न्यूज़ 36 : जगह- जगह अड्डे बाजी करने वालों, शराब का सेवन कर वाहन चलाने वालों, तीन सवारी वाहन चलाने वालों आदि के विरुद्ध पुलिस ने अभियान चला कर कार्रवाई की है। उक्त कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल के निर्देश में दुर्ग जिले में की गई। इस अभियान के तहत पांच असामाजिक तत्वों के विरुद्ध धारा 170 के तहत कार्रवाई, खुले एवं सार्वजनिक स्थलों पर शराब का सेवन करने वाले 51 व्यक्ति के विरुद्ध आबकारी एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई, मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 464 वाहनों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की गई है। इसी के साथ पुलिस ने संदिग्ध एवं सुनसान इलाकों की चेकिंग भी की।

क्षेत्र के होटल ,लॉज की चेकिंग कर वहां पर रुके हुए व्यक्तियों का भौतिक सत्यापन किया गया ।दस्तावेजों की जांच की गई। होटल, लॉज के रजिस्टर चेक किए गए। होटल एवं लाज संचालकों को प्रत्येक व्यक्तियों के वर्तमान स्थाई पता, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर दर्ज किए जाने और इसकी सूचना थाने में दिए जाने का निर्देश दिया गया।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news