दुर्ग : न्यूज़ 36 : शहर की सुंदरता और साफ सफाई को लेकर निगम प्रशासन ने अभियान शुरू किया है। इसके तहत महाराजा चौक से पोटिया जाने वाले मार्ग में अभियान चलाकर अवैध कब्जों को हटाया गया। इस दौरान दोबारा कब्ज़ा न करने की उनको चेतावनी भी दी गई। नगर पालिका निगम आयुक्त लोकेश चंद्राकर के निर्देश पर महाराजा चौक से पोटिया जाने वाली मार्ग की दुकान के बाहर निकले अवैध बोर्ड को हटवाया गया। अतिक्रमण हटाने बुधवार शाम को कार्रवाई की। दुकानों के बाहर नालियों के ऊपर बनाए गए स्लैब, दुकान के बाहर लाइटिंग साइन बोर्ड सहित अन्य कब्जा सख्ती से हटवाया गया। अधिकारियों ने दुकानदारों से अपील करते हुए कहा कि जहां कहीं भी अतिक्रमण किया गया है, वह सभी अपना कब्जा हटा ले अन्यथा नगर निगम प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगी।
