उपलब्धि : पांच सितंबर को शुरू किया था काम आठ नवंबर को हुआ पूरा
भिलाई : न्यूज़ 36 : सेल भिलाई इस्पात संयंत्र के स्टील मेल्टिंग शाप-2 (एसएमएस-2) ने शनिवार को कन्वर्टर-बी के वेसल परिवर्तन कार्य पूरा करने के साथ ही पुनः चालू कर महत्वपूर्ण उपलब्धि पाई है। यह कार्य पांच सितंबर को प्रारंभ हुआ था और दो माह बाद आठ नवंबर को संपन्न हुआ, जो एसएमएस-2 समूह के लिए एक उल्लेखनीय तकनीकी माइलस्टोन साबित हुआ।
इस कार्य का मुख्य उद्देश्य उत्सर्जन नियंत्रण, परिचालन दक्षता तथा – पर्यावरणीय मानकों के अनुरूप उत्पादन प्रक्रिया की विश्वसनीयता को और सुदृढ़ बनाना था। यह परियोजना तकनीकी दृष्टि से अत्यंत जटिल एवं चुनौतीपूर्ण रही, जिसके लिए कन्वर्टर एव कन्वर्टर-सी में नियमित उत्पादन कार्यों के साथ चौबीसों घंटे चलने वाली गतिविधियों के बीच सूक्ष्म समन्वय आवश्यक था। मुख्य महाप्रबंक सुशांत कुमार घोषाल के मार्गदर्शन तथा मुख्य महाप्रबंधक उन्मेष भरद्वाज के सतत सहयोग और पर्यवेक्षण में यह जटिल कार्य सुरक्षित पूरा हुआ। परियोजना के क्रियान्वयन में एसपीआइ एवं मेकान कंसोर्टियम द्वारा परियोजनाएं, एसईडी, इंस्ट्रूमेंटेशन और एएंडडी विभागों के समन्वय में. किया गया। उपलब्धि में महाप्रबंधक जैकब टी. सिजाय, के, राजकुमार, जी. रविकांत, निकुंज सिंघल, एसके मलिक, आइबी मिश्रा, महेन्द्र सिंह, उप महाप्रबंधक एसके महापात्रा, जेरी निनान तथा उप महाप्रबंधक एसएस शाक्य का विशेष योगदान रहा।
आज इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक राकेश कुमार, पीके सरकार मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी प्रणय कुमार, प्रमोद कुमार, त्रिभुवन बैठा, सुशील कुमार सहित विभिन्न संयंत्रों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
