सुपेला पुलिस की त्वरित कार्रवाई, धारदार चाकू जप्त
भिलाई : न्यूज़ 36 : थाना सुपेला क्षेत्रांतर्गत सार्वजनिक जगह पर धारदार चाकू लहराकर आम लोगों को आतंकित करने वाले आरोपी को सुपेला पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से एक बड़ा धारदार स्टील का चाकू जप्त किया गया है। आरोपी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

दिनांक 10 जनवरी 2026 की रात्रि करीब 10.30 बजे प्रार्थी अपने घर के सामने खड़ा था, उसी समय आरोपी राहुल यादव वहां पहुंचा और गाली-गलौच करने लगा। प्रार्थी द्वारा मना करने पर आरोपी ने मां-बहन की अश्लील गालिया देते हुए जान से मारने की धमकी दी तथा अपने पीछे की जेब से एक धारदार स्टील का बड़ा चाकू निकालकर लहराते हुए डराने-धमकाने लगा।
आरोपी की इस हरकत से प्रार्थी भयभीत हो गया और जोर-जोर से घरवालों को आवाज देकर बुलाया। आवाज सुनकर परिजन एवं आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, जिन्हें देखकर आरोपी मौके से फरार हो गया।
घटना की रिपोर्ट पर थाना सुपेला में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी की पतासाजी कर उसे गौतम नगर क्षेत्र से गिरफ्त्तार किया गया।

आरोपी का नाम उसके विरुद्ध दर्ज अपराध
आरोपी राहुल यादव के विरुद्ध अपराध क्रमांक 42/2026 अंतर्गत धारा 296, 351(3) बीएनएस एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध कायम कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
उक्त कार्रवाई में निरीक्षक विजय कुमार यादव, सहायक उप निरीक्षक मोतीलाल खुरसे, आरक्षक 1709 सुरेन्द्र पटेल एवं थाना सुपेला स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।
