Thursday, February 6, 2025

अवैध नशीली दवाइयां बिक्री करते आरोपी गिरफ्तार, हजारों कैप्सूल हुए जब्त

भिलाई : न्यूज़ 36 : भिलाई घड़ी चौक बस डिपो के पास सुपेला में लोगों को नशीली दवाइयां बिक्री करने की फिराक में घूम रहे आरोपियों को पकड़ने में सुपेला पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने आरोपी अशरफ मिर्जा से स्लेटी रंग के बैग में रखे 36 नग स्ट्रिप, प्रत्येक स्ट्रिप में 24 कैप्सूल कुल 864 कैप्सूल ,घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल मोबाइल तथा आरोपी मिराजुद्दीन से 32 डब्बे में कुल 7680 कैप्सूल एवं घटना में प्रयुक्त टीवीएस एक्सएल मोपेड को जब्त किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से कुल जप्त 1,75,148 रुपए की नशीली दवाइयां ,वाहन तथा मोबाइल जब्त किए हैं। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 822 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक पुलिस को सूचना मिलकर घड़ी चौक के पास भिलाई में आरोपीगण नशीली दवाइयां बेचने का काम कर रहे है। मौके पर पहुंची टीम ने अशरफ मिर्जा 38 वर्ष निवासी ग्राम कुसुमकसा दल्ली राजहरा जिला बालोद तथा मिराजुद्दीन 27 साल निवासी पावर हाउस चटाई क्वार्टर थाना छावनी, पुलिस ने आरोपी अशरफ मिर्जा के पास से 36 नग स्ट्रिप कुल 864 कैप्सूल, एक हीरो होंडा मोटरसाइकिल क्रमांक CG07LP6353, रेडमी कंपनी का मोबाइल ,आरोपी मिराजुद्दीन से कुल 7680 कैप्सूल घटना में प्रयुक्त टीवीएस एक्सल मोपेड क्रमांक CG07CJ3404 ,एक नग मोबाइल आदि को जब्त किया है। इस कार्रवाई में सुपेला थाना प्रभारी राजेश मिश्रा, उप निरीक्षक दीपक चौहान, प्रधान आरक्षक अमर सिंह, आरक्षक अजीत सिंह, गौरव पांडे, प्रकाश चंद तिवारी की उल्लेखनीय भूमिका रही।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news