सेक्टर 4 भिलाई निवासी दुर्गेश कुमार बीएसफ कर्मी ने दिनांक 17 दिसंबर को रिपोर्ट दर्ज कराई घटना दिनांक 11 दिसंबर को रात में अपनी मोटरसाइकिल टीवीएस अपाचे क्रमांक सी जी 07 आज 4820 से मिनी स्टेडियम पद्मनाभपुर क्रिकेट मैच देखने गया था अपनी मोटरसाइकिल को स्टेडियम के पास खड़ी कर अपने दोस्त के साथ जामुल गया वहां से वापस आकर देखा तो उक्त मोटरसाइकिल वहां पर नहीं थी प्रार्थी की रिपोर्ट पर पद्मनाभपुर में अपराध 370/ 23 धारा 379 भादवी का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया घटना की गंभीरता को से लेते हुए नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग मणि शंकरचन्द्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अनिल साहू के दिशा निर्देश से तत्काल टीम गठित कर अज्ञात आरोपी की खोजबीन की गई एवं मोटरसाइकिल के खोजबीन के दौरान संदेही अभिषेक उमरे के द्वारा वाहन चोरी करने के संबंध में जानकारी प्राप्त होने पर संदेही को गिरफ्तार कर पूछ किया गया पूछताछ किया जो घटना दिनांक को उक्त मोटरसाइकिल को चोरी करना स्वीकार किया मोटरसाइकिल को आरोपी के कब्जे से जप्त किया गया आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय समक्ष पेश किया गया जहां उसे रिमांड पर जेल भेजा गया।
इसके अतिरिक्त अलग-अलग थाना क्षेत्र से 3 मोटरसाइकिल और चोरी होने की शिकायत दर्ज की गई नारायण कुमार निवासी नेहरू नगर ने थाना भिलाई नगर में शिकायत दर्ज करवाई की 10 दिसंबर को सेक्टर 8 सुनीता उद्यान के गेट के सामने से बाइक चोरी हो गई वंही बैशाखूराम निषाद मरौदा टैंक निवासी ने भी भिलाई नगर थाना में शिकायत दर्ज करवाई कि सिविक सेंटर से कोचिंग सेंटर के सामने से बाइक चोरी हो गई एवं खिलेश्वर प्रसाद सोनी ने पुरानी भिलाई थाना में शिकायत दर्ज करवाई कि घर के सामने से ही बाइक चोरी हो गई।