Saturday, August 30, 2025

पांच माह बाद मारपीट का आरोपी गिरफ्तार

भिलाई : न्यूज़ 36 : शराब पीने के लिए पैसा नहीं देने पर मारपीट करने वाले फरार आरोपी को वैशाली नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। पुलिस ने बताया कि प्रार्थिया रेजाला बानो पति शमीम अंसारी निवासी कैंप 1 आजाद मोहल्ला थाना वैशाली नगर ने 10 फरवरी को शिकायत दर्ज कराई थी, कि मोहल्ले का ही रहने वाला गोल्डी उर्फ परमजीत सिंह शराब पीने के लिए पैसा मांग रहा था। पैसा नहीं देने पर उसने प्रार्थिया के पति शमीम अंसारी के साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी देकर पत्थर से वार कर दिया था। इससे उसके पति के मुंह, नाक आदि में चोटे आई थी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया था। पुलिस टीम गठित कर आरोपी की तलाश कर रही थी। 5 माह बाद पुलिस ने आरोपी को घेराबंदी करते हुए पकड़ा है।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news