Saturday, October 25, 2025

कार की टक्कर से स्कूटी सवार घायल, अस्पताल में भर्ती

भिलाई : न्यूज़ 36 : स्कूटी से जा रहे अधेड़ को कार चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए टक्कर मार दी। इससे अधेड़ को चोटे आई और उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती किया गया। शिकायत पर पदमनाभपुर पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि प्रार्थिया डॉक्टर लेमिका साहू निवासी विवेकानंद कॉलोनी ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निकुम में आरबीएसके मेडिकल ऑफिसर के पद पर कार्यरत है। 23 अक्टूबर की रात को उसके पिता छगनलाल साहू अपनी स्कूटी जूपिटर सीजी 07 सी एम 5722 में सवार होकर इंदिरा मार्केट से अपने घर विवेकानंद नगर जा रहे थे। जेल तिराहा के पास हुडको की ओर से आ रही कार आई 10 एम 49 बी 0814 के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक कर चलते हुए छगनलाल साहू की स्कूटी को टक्कर मार दिया इससे डॉक्टर लेमिका के पिता के पैर, सिर आदि में चोटे आई। उन्हें तुरंत एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news