Saturday, October 25, 2025

बिना कारण आरोपियों ने चाकू से किया वार, दो लोग घायल

दुर्ग : न्यूज़ 36 : बिना कारण गाली गलौज कर रहे आरोपियों को मना करना प्रार्थी को भारी पड़ गया। आरोपियों ने हाथ मुक्के, डंडे से मारपीट करने के बाद एक आरोपी ने धारदार चाकू से प्राण घातक हमला कर दिया। इससे प्रार्थी के दोस्त को चोटे आई। प्रार्थी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज का जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि प्रार्थी नीरज साहू ने शिकायत दर्ज कराई कि वह डेली नीड्स की दुकान चलाता है। 24 अक्टूबर की रात को 1:00 बजे खाना खाकर अपने मोहल्ले केजू राइस मिल बलदाऊ पान ठेला के पास अपने साथी लोकेश यादव व सागर साहू के साथ खड़ा हुआ था। तभी आरोपी प्रदीप ठाकुर, नोहर यादव, सौरभ सिन्हा, अमन एवं अन्य साथी मारुति सुजुकी वैगन आर कार से आए और बिना कारण गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे। इसके बाद आरोपी नीरज साहू के साथ मारपीट करने लगे। इस पर लोकेश यादव एवं सागर साहू बीच बचाव करने आए तो आरोपियों ने धारदार चाकू से वार कर दिया। जिससे लोकेश यादव, सागर साहू को गंभीर चोटे आई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news