साजा (अभिषेक) : न्यूज़ 36 : प्रार्थी अरूण डेहरे उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम जांता थाना साजा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 30.12.2025 को हमारे ग्राम जांता में गुरुघासीदास जंयती के उपलक्ष्य में नवागढ का सांस्कृतिक कार्यक्रम तालाब के पास मैदान में रात्रि 11:00 बजे से चालू होकर चल रहा था गांव के लोग देखने आये थे मेरे छोटे भाई नरेश डेहरे व वह भी सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने आये थे। कार्यक्रम के दौरान गांव के अश्वनी सतनामी भी देखने आया था जो कार्यक्रम के दौरान रात्रि करीबन 02/00 बजे अश्वनी सतनामी ने मेरे भाई नरेश डेहरे के साथ लडाई झगडा कर रहा था।

जिसे वह और गांव के सरपंच ने झगडा को शांत कराकर वह, सरपंच व अन्य तीनो तालाब तरफ दिशा मैदान के लिये गये थे। उसके बाद तालाब पार शीतला मंदिर के पीछे बैठे थे करीवन 03:30 बजे गांव के एक व्यक्ति ने हमारे पास आकर बताया कि वह दिशा मैदान करने तालाब तरफ आया था। दिशा मैदान कर तालाब ठेला के पास बैठा था उसी समय देखा कि नरेश डेहरे गांव के पुसउ के घर के पास चौरा में बैठा था, उसी समय अश्वनी सतनामी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम तरफ से आये और नरेश डेहरे के पास आकर उसे बोला कि तुम मेरे साथ लड़ाई झगड़ा कर रहे थे, कहकर दोनों के बीच आपस में झुमा झपटी हो रही थी तभी अश्वनी सतनामी ने नरेश डेहरे को आज तुझे जान से मार दूंगा कहकर अपने हाथ में रखे लोहे के राड से नरेश डेहरे के सिर के पीछे भाग में मार दिया जिससे नरेश डेहरे चौरे में लहु लुहान हालत में गिरा पड़ा अश्वनी सतनामी अपने घर तरफ भाग गया। मोटर सायकल में ईलाज के लिये शासकीय अस्पताल साजा लेकर आए जहां डॉक्टर द्वारा चेक करने पर नरेश डेहरे का मृत्यु होना बताये। अश्वनी सतनामी ने भाई नरेश डेहरे को लोहे के राड से सिर के पीछे भाग में मारकर हत्या किया है। कि रिपोर्ट पर थाना साजा में अपराध सदर धारा 103(1) BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई, जिस पर मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बेमेतरा रामकृष्ण साहू (IPS) के निर्देशन एवं एसडीओपी बेरला विनय कुमार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी साजा निरीक्षक सत्य प्रकाश उपाध्याय को थाना स्टाफ के साथ प्रकरण की विवेचना कार्यवाही में लगाया गया।
प्रकरण में विवेचना के दौरान आरोपी अश्वनी सतनामी को हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर अपना अपराध करना स्वीकार किया। आरोपी से पुछताछ करने पर पता चला कि सांस्कृतिक कार्यक्रम देख रहा था उसी समय नरेश डेहरे ने इसके साथ लडाई झगड़ा कर गांव वालों के सामने बहुत बेईज्जती करने से नरेश डेहरे का हत्या करने के लिये मौका का इंतजार कर रहा था जब नरेश डेहरे सांस्कृतिक कार्यक्रम देखकर अपने घर जा रहा था रास्ते में एक व्यक्ति के घर के पास बैठा था तभी लोहे का राड लेकर गया और लोहे के राड से नरेश डेहरे के सिर के पीछे भाग में मारकर हत्या करना।
आरोपी : अश्वनी सतनामी पिता रोहित उम्र 20 वर्ष, निवासी जांता थाना साजा जिला बेमेतरा को आज दिनांक 01.01.2026 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में न्यायिक रिमांड पर प्रस्तुत किया गया।
