भिलाई : न्यूज़ 36 : हथखोज में गणेश पंडाल में तेज आवाज में साउंड सिस्टम बजाए जाने से त्रस्त होकर धन्नूलाल साहू ने अपने घर के स्टोर रुम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुसाइडल नोट भी छोड़ा था। जांच के बाद पुलिस ने आत्महत्या के लिए प्रेरित करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस प्रवक्ता पद्मश्री तंवर ने बताया कि पुलिस प्रवक्ता पद्मश्री तंवर ने बताया कि 7 सितंबर 2024 को शीतला पारा हथखोज में मोहल्ले के समिति वालों ने गणेश मूर्ति स्थापित की थी जहां साउंड बाक्स बजाते थे। शीतला पारा में ही धन्नूलाल साहू (55 वर्ष ) अपने परिवार के साथ रहता था। मृतक धन्नूलाल साहू को हार्ट की परेशानी होने से गणेश पंडाल में बजाने वाले साउंड बाक्स एवं पोंगा को धीरे आवाज में बजाने के लिये बोलता था तो उसकी बात को नहीं मानते थे। मृतक धन्नूलाल साहू ने आरोपी गौरव उर्फ गोल्डी वर्मा को 11 सिंतबर 2024 को अपनी हार्ट का बीमारी बताया था। इसी बीच विवाद हो गया और पुलिस भी वहां पहुंचकर समझाइश दी थी,लेकिन उसके बाद भी गौरव उर्फ गोल्डी वर्मा तेज आवाज में साइड बाक्स बजाता रहा। परेशान होकर धन्नूलाल साहू ने आत्महत्या कर सुसाइडल नोट छोड़ दिया। सम्पूर्ण जांच पर आरोपी गौरव उर्फ गोल्डी वर्मा ने मृतक धन्नूलाल साहू को आत्महत्या करने के प्रेरित करने पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस ने आरोपी गौरव उर्फ गोल्डी वर्मा (32 वर्ष) निवासी शीतला पारा हथखोज वार्ड-2 पोस्ट सुरडुंग को गिरफ्तार कर लिया है।
आप की राय
[yop_poll id="1"]