पैसे नहीं देने पर युवक के दोस्त को जमकर पीटा, पुरानी भिलाई थाने में FIR दर्ज
भिलाई : न्यूज़ 36 : चरोदा में नेशनल हाईवे रोड पर 2 दिन पूर्व गाय के साथ हुई सड़क दुर्घटना में घायल युवक के दोस्त के साथ युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं के द्वारा जमकर मारपीट की गई। मारपीट का कारण गाय का इलाज कराने के नाम पर ₹10,000 नहीं दिया। घायल युवक की रिपोर्ट पर से पुरानी भिलाई पुलिस के द्वारा आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। पुरानी भिलाई पुलिस ने बताया कि वेदांत मिश्रा पिता प्रशांत मिश्रा 23 वर्ष ओशो भवन उम्दा रोड का रहने वाला है।
28 अक्टूबर के दोपहर वेदांत का दोस्त अक्षय पुरी गोस्वामी चेतक इलेक्ट्रीक स्कूटर से पदमुनगर स्थित अपने दुकान से रायपुर दुकान के काम से जा रहा था। चरोदा गुरुद्वारा के सामने एक गाय दौडकर सड़क मे आ गई। जिससे टकराकर गिर गया था। गिरने से उसके हाथ, पैर और सिर मे चोटे लगी थी। वही पर युवा शक्ति का अंशु यादव अपने कुछ साथियो के साथ आया और अक्षय पुरी गोस्वामी से गाय को ठोकर मारने के कारण उस गाय का ईलाज कराने के लिये गाडी मे ले जाना पड़ेगा, पैसा दो कहकर दस हजार रुपये की मांग करने लगे। तब तक वहां से गाय कही चली गई थी। वेदांत मिश्रा घटना की जानकारी मिली तो वह तुरन्त मौके पर गया। वहां खडे अपने अन्य दोस्तो को वेदांत ने कहा कि अक्षय को अभी तुरन्त ईलाज कराने के लिये अस्पताल लेकर क्यो नही गये। तब अंशु यादव और उसके साथी कहने लगे जब तक गाय के ईलाज के लिये दस हजार रुपये नही दे देते तब तक यह कही नही जायेगा। वेदांत के साथ उनसे थोडी बहस हुई। उसके बाद वेदांत अक्षय को साथ मे लेकर ईलाज कराने के लिये अस्पताल लेकर चला गया। इसी बात की रंजिश के कारण शाम 07:30 बजे वेदांत को फोन आया और अपने स्वयं को युवा शक्ति का कार्यकर्ता होना बताकर मिलने की बात किया। उस वक्त वेदांत दुर्ग मे था वहां से वापस आकर मै दोस्त अंकित सिंह पवार के आफिस मे बैठा था तब वहां से युवा शक्ति संगठन का रिफरेंस देकर बात करने वाले को फोन करके बताया कि विठ्ठलपुरम के पास हूं। थोडी देर मे अंषु ठाकुर के साथ अब्दुल तस्लीम उर्फ टल्ली, प्रदीप, लाला, करण गुप्ता, राहुल एवं उसके अन्य साथीआये और आते ही वेदांत से कहने लगे की कल एक गाय के साथ एक्सीडेंट हुआ था। तुम हमारे युवा शक्ति के युवको को ईलाज के लिये उस व्यक्ति से दस हजार रुपए लेने नही दिये हो। उसके बदले मे अब तुम्हें दस हजार रुपये देना होगा।
अब्दुल तस्लीम और अंशु ठाकुर वेदांत को उठाकर कुछ दूर ओशो उपवन के पास ले गये। वहां पर अंकित सिंह ने उनसे कहा कि ऐसी कोई बात नही है। जो भी गलतफहमी है उसे सुलझा लेते है इतने मे सभी लोग एक राय होकर वेदांत से गाली गलौज करते हुए हाथ मुक्का से मारपीट करने लगे। मारपीट के दौरान प्रदीप सोलंकी लोहे के राड से मारपीट किया है। मारपीट होते देख अंकित सिंह पवार और आयुष पुरी गोस्वामी बीच बचाव किये। मारपीट से वेदांत को नाक, सिर, मुंह, गर्दन, पीठ, पसली और बायें पैर में चोटे आयी। वेदांत मिश्रा की रिपोर्ट पर से पुरानी भिलाई पुलिस के द्वारा अंशु ठाकुर, अब्दुल तसलीम ऊर्फ टलली, प्रदीपलाला, करण गुप्ता, राहुल के खिलाफ अपराध क्रमांक 422/25 धारा 115 (2)-BNS, 191(2)-BNS, 296-BNS, 308(5)-BNS, 351(3)-BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
