प्लांट के अंदर बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन के दौरान ट्रॉली का टूटा तार
भिलाई : न्यूज़ 36 : भिलाई इस्पात संयंत्र (BSP) के एसएमएस-2 में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। इसमें शंकर नगर, मरोदा निवासी एक मजदूर की मौत हो गई। मृतक का नाम देवेंद्र चंद्राकर (43 वर्ष) बताया जा रहा है। मृतक बीएसपी में ठेका मजदूर था। घटना के बाद प्लांट क्षेत्र में काम कर रहे मजदूरों और कर्मचारियों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
जानकारी के मुताबिक, एसएमएस-2 में कंपनी की नई बिल्डिंग का निर्माण कार्य चल रहा था। इस दौरान मजदूर ट्रॉली में ईंट लोड कर रहे थे। मजदूर देवेंद्र चंद्राकर अपनी सुरक्षा बेल्ट पहने हुए था, लेकिन उसने बेल्ट के हुक को ट्रॉली से बांध रखा था। अचानक ऊपर से एक तार टूटकर गिरा और मलबा देवेंद्र पर गिर गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में तोड़ा
हादसा शाम करीब 5 बजे के आसपास की बताई जा रही है। प्लांट के कर्मचारियों के अनुसार, हादसे के बाद घायल देवेंद्र को बीएसपी प्लांट के मेन अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है कि मृतक एक पेटी ठेकेदार के तहत काम कर रहा था और निर्माण कार्य एक निजी कंपनी द्वारा कराया जा रहा था। पुलिस और संयंत्र सुरक्षा विभाग के अधिकारी भी अस्पताल पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं।
आज रविवार को होगा पोस्टमॉर्टम
देवेंद्र का शव सेक्टर-9 अस्पताल के मर्क्युरी में रखा गया है। रविवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा। इस हादसे के बाद मजदूरों में गुस्सा है और सुरक्षा मानकों में लापरवाही को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं। पुलिस मामले की पूरी जांच कर रही है।
पुलिस कर रही मामले की जांच
बीएसपी प्लांट में हुए इस हादसे के बाद फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम किया है। भिलाई भट्टी थाना प्रभारी ने बताया कि शाम को करीब 5 बजे हादसे की सूचना मिली थी। घायल अवस्था में जब उसे अस्पताल ले जाया जा रहा था तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई है। मर्ग कायम कर इस मामले की जांच की जा रही है।
