एक युवती घायल, हाईवा जप्त
भिलाई : न्यूज़ 36 : पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र के अंतर्गत कल 18 दिसंबर दोपहर को ग्राम सोमनी रोड पर मेहंदी बाड़ी के पास एक हाईवा द्वारा बाइक सवार तीन लोगों को ठोकर मार दी। इस दुर्घटना में एक युवक एक युवती की मौत हो गई। जबकि घायल युवती को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुरानी भिलाई पुलिस के द्वारा हार्डवा जप्त कर लिया गया है।

पुरानी भिलाई पुलिस के मुताबिक दोपहर को एक बाइक में सवार दो युक्ति एवं एक युवक पुरानी भिलाई से गनियारी जा रहे थे। दोपहर को करीब 2:15 के लगभग ग्राम सोनी रोड पर मेहंदी बाड़ी के पास हाईवा क्रमांक सीजी 04 एलएस 9146 के द्वारा तेज वाहन लापरवाही पूर्वक चलाते हुए मोटरसाइकिल को जोरदार ठोकर मार दी। मोटरसाइकिल होंडा CG07 BL9972 जिसको युवक सुमित धीवर 25 वर्ष, ग्राम फूंडा, पाटन चला रहा था। युवती भूमिका बंजारे 24 वर्ष ग्राम गर्नियारी की मौत हो गई। दोनों के शवों को मर्चुरी भेजा गया।
मृतका भूमिका बंजारे पिता अश्वनी कुमार बंजारे उम्र 23 साल ग्राम गनियारी की रहने वाली बताई गई है। घायल में सनोज सोनकर पिता हरीशचंद्र सोनकर उम्र 21 वर्ष ग्राम गनियारी घायल है। पुरानी भिलाई पुलिस के द्वारा हाईवा चालक के खिलाफ अपराध क्रमांक- 508/25 धारा-281, 125(a), 105 bns, 184 mv एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।
