साजा (अभिषेक): न्यूज़ 36 : साजा थाना क्षेत्र मे एक बेहद संगीन ओर झकझोर देने वाला मामला सामने आया,एक कॉलेज की छात्रा जिसे दो लोगो ने बनाया अपने हवस का शिकार,मामले मे पीड़िता ने थाना साजा मे लिखित शिकायत दर्ज कराया जिसके बाद साजा थाना प्रभारी सत्यप्रकाश उपाध्याय ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल इसमें एक्शन लेकर BNS की धारा 243/25,64(2) एम, 351(3),3(5) के तहत कार्यवाही की गयी,
पीड़िता ने जिन दो आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई हे उनमे नीलम सिँह चौहान उम्र 44वर्ष निवासी भेंडरवानी, व आशीष वर्मा उम्र 35निवासी सोमई कला को जेल दाखिल किया गया,
पीड़िता ने अपने रिपोर्ट मे आपबीती बताते हुए कहा की वे साजा कॉलेज मे पढ़ने वाली छात्रा हे, कॉलेज आने जाने के दौरान एक दोस्त के रूप मे आशीष वर्मा नाम के लडके से दोस्ती हुई, इसी दौरान एक दिन वे ज़ब कॉलेज से घर लौट रही थी तब उसने रास्ते मे पड़ने वाले भरदा तालाब के पास मौका पाकर रोका, उन्होंने बहला कर ले गया ओर जबरन अनैतिक कार्य किया, इसी दौरान भेंडरवानी गाँव के कोटवार नीलम सिँह चौहान भी वहां पंहुचा, उसमे मुझे प्रताड़ित करते हुए मेरे मर्जी के बगैर ब्लैकमेल करते हुए मेरे साथ आनचार किया,
साजा थाना प्रभारी ने तत्काल मामले को लिया गंभीरता से
उक्त पुरे मामले पर साजा थाना प्रभारी उपाध्याय ने तत्काल कार्यवाही करते हुए दोनों आरोपियों को जेल दाखिल कराया, उक्त कार्यवाही मे थाना साजा से प्रधान आरक्षक विजेंद्र सिँह, आरक्षक रामानुज जायसवाल, अर्जुन ध्रुव,अमित सिँह,राजू यादव, केसाथ महिला आरक्षक सरला भारती की अहम भूमिका रही।