भिलाई : न्यूज़ 36 : कुटरचना कर आवेदक की जमीन को अपने नाम पर करने वाले वर्षों से फरार आरोपी को सुपेला पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस मामले में चार आरोपी को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है।

आरोपी मलेश्वर उर्फ मालेश राव निवासी कृष्णा नगर चौक सरकारी स्कूल के पास थाना सुपेला को रात्रि गश्त के दौरान उसके घर से पकड़ा है। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस ने बताया कि आवेदक विजय कुमार निवासी आदित्यपुरम जिला चित्तौड़गढ़ राजस्थान साथ में उसकी पत्नी मंजू विजय कुमार ने थाना में उपस्थित होकर शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी राजू खान, बलदेव सिंह भांबरा एवं अन्य लोगों ने मिलकर स्वयं के नाम की जमीन को जो उसने गृह निर्माण सहकारी समिति से खरीदा था उसे कुटरचित दस्तावेज के तहत अपने नाम कर लिया था। वर्ष 2020 में आवेदक द्वारा ऑनलाइन से चेक करने पर उक्त जमीन को स्वयं के नाम से नहीं पाया।
इस पर उसने थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी। आरोपी राजू खान, बलदेव सिंह एवं अन्य द्वारा धोखाधड़ी कर आवेदक की उक्त भूमि को अपने नाम रजिस्टर कार्यालय से स्थानांतरण करवाया था। इस मामले में चार आरोपी पूर्व में गिरफ्तार कर लिए जा चुके हैं।
