भिलाई : कार से घूम घूम कर नशीली दवाई का कारोबार करने वाले एक आरोपी को सुपेला पुलिस ने घड़ी चौक के पास से गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से 320 नाग इस स्पासकोर वोन प्लस कैप्सूल और घटना में प्रयुक्त कार्य जप्त की गई है। जिनकी कुल कीमत 1,58,950 रुपए आंकी गई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीसीएस एक्ट की धारा के तहत कार्रवाई कर गिरफ्तार किया ।और न्यायालय में पेश किया जहां से रिमांड पर उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि सोमवार की रात को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को पकड़ा था। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम विकास ठाकुर उम्र 25 वर्ष निवासी सेक्टर 7 बताया था । आरोपी ने स्वीकार किया कि वह कार से घूम घूम कर युवाओं को नशीली दवाई बेचता था। उसके पास से एक झोले में रखे 320 नग स्पासकोर वोनप्लस कैप्सूल को जप्त किया गया ।