भिलाई : न्यूज़ 36 : भिलाई इस्पात संयंत्र में कर्मचारियों के लिए गैर-वित्तीय प्रोत्साहन योजना (नान-फाइनेंशियल मोटिवेशन स्कीम) शीघ्र लागू करने की मांग को लेकर स्टील इम्प्लाइज यूनियन इंटक द्वारा प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन संयंत्र निदेशक (प्रभारी) एवं कार्यपालक निदेशक (संकार्य) के नाम से महाप्रबंधक विकास चंद्र तथा वरिष्ठ प्रबंधक प्रियंका मीणा को सौंपा गया।

इंटक के महासचिव संजय कुमार साहू ने कहा कि कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाने, उत्पादन एवं लाभ में निरंतर वृद्धि सुनिश्चित करने के लिए जनवरी 2026 से स्कीम लागू करना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में वर्ष 2007 की इंसेंटिव स्कीम लागू है, जो वर्तमान परिस्थितियों के अनुरूप पर्याप्त नहीं है। उन्होंने कहा कि भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मचारी लगातार बेहतर प्रदर्शन करते हुए उत्पादन एवं लाभमें वृद्धि कर रहे हैं और नए-नए लक्ष्यों की प्राप्ति कर रहे हैं।

ज्ञापन सौंपने के दौरान प्रतिनिधिमंडल में पूरन वर्मा, सच्चिदानंद पांडेय, अजय मार्टिन, गिरिराज देशमुख, तुरिंदर सिंह, जेके सूर्यवंशी, शिव शंकर सिंह, रेशम राठौर, एसबी सिंह, सीपी वर्मा, र, ताम्रध्वज सिन्हा उपस्थित रहे।
