भिलाई : खुर्सीपार गेट पर आज सुबह लगभग 4:30 बजे एक ट्रक ट्राली के ड्राइवर की लापरवाही की वजह से एक बड़ी दुर्घटना होते हुए बची। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया आज सुबह खुर्सीपार गेट में ट्रक ट्राली अचानक खराब हो गई। ड्राइवर गाड़ी से नीचे उतरकर चेक करने लगा तभी गाड़ी अचानक चलने लगी। गाडी न्युट्रल में थी,जिससे अचानक गाडी चलने लगी। ट्रक एक मैजिक एवं एक मोटरसाइकिल को टक्कर मारते हुए सामने दिवाल पर जा घुसी, इस हादसे से किसी के जन हानि नही हुई । लेकिन ड्रायवर की लापरवाही से किसी की जान भी जा सकती थी ।