Saturday, December 21, 2024

कॉलेज के सामने लगी आग, अग्निशमन टीम ने पाया काबू

दुर्ग : न्यूज़ 36 : सुराना कॉलेज के सामने निगम द्वारा कचरा डंप किए जाने वाले जगह में शुक्रवार की देर शाम को भीषणआग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही अग्निशमन एवं आपदा प्रबंधन की टीम के साथ तत्काल दो दमकलों को रवाना किया गया। वहाँ पहुँचकर अग्निशमन कर्मियों ने बड़ी सावधानी पूर्वक निगम डम्प्या में घुस कर भीषण आग पर बड़ी मशक़्क़त से आग पर क़ाबू पाया । आग पर क़ाबू पाने में तीन अग्निशमन गाड़ी पानी उपयोग किया गया और आग को आसपास खड़े वाहन और दुकानों की तरफ स्थानों में बढ़ने से रोका फिलहाल आग लगने का कारण अज्ञात माना जा रहा है । इस कार्रवाई में अग्निशमन दल प्रभारी महेन्द्र चंदेल , घनश्याम यादव अग्निशमन कर्मी राजेश , रमेश, भीष्म भूपेश, धनऊराम ,हीरामन ,जितेन्द्र की उल्लेखनीय भूमिका रही।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news