Monday, December 23, 2024

लाउड स्पीकर की आवाज बंद कराने के नाम हुई मारपीट

दुर्ग : दुर्ग के पोटिया वार्ड स्थित कुंदरा पारा में लाउड स्पीकर की आवाज बन्द कराने के नाम पर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई इस मामले में वार्ड वासी पद्मनाभपुर थाने पहुंचे मामले पर कार्रवाई किए जाने की मांग करते रहे दुर्ग में वार्ड 54 पोटिया स्थित कुंदरा पारा में गुरु घासीदास जयंती के दिन उसी मोहल्ले के तीन युवक त्योहार के दिन बज रहे लाउडस्पीकर की आवाज बंद करने को लेकर हुए विवाद कीए इस पर वार्ड वासियों ने तीनों युवक लेख राम, गोपाल ,अक्षय के साथ जबरन परेशान करने के नाम पर वार्ड वासियों ने अपनी आपत्ति जताई इसके बाद बढ़ते हुए विवाद ने मारपीट का रूप ले लिया और इतना ही नहीं इन युवाओं को द्वारा तलवार डंडे निकाल मोहल्ले के उन लोगों को डराने धमकाने के साथ ही सभी के बीच मारपीट की घटना की जिससे उन के चेहरे पर काफी चोट आई । जिसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है इस मामले में वार्ड वासियों ने अपने तीखी प्रतीक्रिया दी। आज बड़ी संख्या में मोहल्ले वासियों ने पदमनाभपुर थाने पहुंचे तीनों युवको पर जबरन परेशान और रंगदारी किए जाने का आक्रोश जताते अपनी रिपोर्ट दर्ज कराई जिसके बाद मौके पर पहुंचे दुर्ग नगर पुलिस अधीक्षक मणिशंकर चन्द्रा ने पद्मनाभपुर थाना अनिल साहू से मामले की जानकारी लेकर दोषी पर कार्रवाई किए जाने की बात कही।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news