दुर्ग : सीजीपीएसी में नौकरी लगाने का झांसा देकर 40 लाख रुपए ठगने का मामला सामने आया है। आरोपी ने अपने परिचित को नौकरी लगवाने का झांसा दिया। और उससे 40 लाख रुपए ले लिए। पद्यनाभपुर थाना पुलिस मामला दर्ज कर विवेचना में लग गई है। अंबिकापुर निवासी आरोपी विकास ठाकुर पहले ग्रीन वैली में रहता था, प्रार्थी तारकेश्वर साहू कि उससे दोस्ती थी, इसलिए अक्सर उसके घर उसका आना-जाना लगा रहता था। आरोपी हमेशा पीएससी में उच्च अधिकारियों से पहचान की बात करता था । पहले भी उसने कई बार प्रार्थी तारकेश्वर को सीजीपीएसी का फॉर्म भरने के लिए कहा था। उसकी बातों में आकर प्रार्थी ने दिसंबर 2022 को फॉर्म भर दिया था। और परीक्षा भी दी थी, इसके बाद आरोपी ने उससे परीक्षा पास करने से लेकर इंटरव्यू क्लियर करने तक 40 लख रुपए का खर्चा बताया था। उसके झांसे में आकर प्रार्थी ने अपने रिश्तेदारों और पहचान वालों से यह रकम लेकर आरोपी को दे दिया था। इसके बाद जब परीक्षा का परिणाम आया तो प्रार्थी का नाम नहीं होने की वजह से उसे अपने ठगी होने का एहसास हुआ। तब तक आरोपी शहर से शहर छोड़ कर भाग चुका था। प्रार्थी ने पद्भनाभपुर में मामला दर्ज करवाया है, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 420 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।