Friday, November 22, 2024

प्रोडक्ट के नाम पर गंवाए सवा दो लाख हुई ठगी का शिकार

भिलाई :  प्रोडक्ट की ऑनलाइन रेटिंग देकर रुपए कमाने का झांसा देकर एक महिला से 2 लाख 26 हजार 146 रुपये की ठगी हुई है । पीड़िता एक निजी स्कूलों में शिक्षिका है । आरोपी ने पहली बार की रेटिंग करने पर कमीशन के रुपए भी महिला को दिए थे । भरोसा जीतने के बाद आरोपी ने अलग-अलग खातों में रुपए जमा करवाकर ठगी की घटना की । शिकायत पर भिलाई नगर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी  की धारा के तहत अपराध दर्ज किया है । पुलिस ने बताया सेक्टर पांच निवासी शिकायतकर्ता मंजू प्रदीप की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया है । पीड़िता के पास 2 नवंबर को एक मैसेज आया था जिसमें लिखा था कि प्रोडक्ट को ऑनलाइन रेटिंग देकर वह अतिरिक्त रुपए कमा सकती है। आरोपी ने बताया कि उनके खाते में ₹10000 जमा करने पर ₹12000 की रेटिंग प्रोडक्ट मिलेगा । जिसमें ₹900 का कमीशन रहेगा । पहली बार ₹10000 जमा करने पर आरोपी ने उसे कमीशन भी दिया ।इसके बाद आरोपी ने ज्यादा रुपए जमा करने पर ज्यादा कमाई होने का झांसा देकर पीड़िता को फसाया। और उससे अलग-अलग खातों में 2,26,146 रुपए जमा करवा लिए ।रुपए जमा करने के बाद जब पीड़िता के खाते में कोई भी राशि नहीं आई तो उसे ठगी का एहसास हुआ। जिसके बाद पीड़िता ने पुलिस से शिकायत की इसके आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा के तहत अपराध दर्ज किया।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news