दुर्ग विधायक गजेंद्र यादव को अंधेरे में रख रहे हैं निगम के बाजार अधिकारी जावेद अली ?
दुर्ग : न्यूज़ 36 : दुर्ग शहर में नवनियुक्त विधायक गजेंद्र यादव शहर की यातायात व्यवस्था एवं बाजार व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए पिछले दिनों भ्रमण कर अधिकारियों से वस्तु स्थिति की जानकारी लेते हुए नजर आए इसी कड़ी में दो विधायक गजेंद्र यादव ने बस स्टैंड पर हो रही यातायात असुविधा को ध्यान में रखते हुए नगर निगम द्वारा निर्मित पुलिस सहायता केंद्र पर यातायात सहायता केंद्र का उद्घाटन कर यातायात की व्यवस्था को दूर करने में एक सार्थक पहल की परंतु यही आश्चर्य की बात है कि पिछले दिनों बाजार में भ्रमण के दौरान भी विधायक द्वारा व्यवस्था दुरुस्त करने की बात कही गई बावजूद इसके ऐसी चर्चा है कि निगम के बाजार अधिकारी द्वारा इंदिरा मार्केट दुर्ग में अवैध कब्जाधारी द्वारा कब्जा किए हुए पुलिस सहायता केंद्र के मकसद से बनाए गए छोटे से भवन की जानकारी विधायक को नहीं दी गई होगी ?
जिस तरह से विधायक गजेंद्र यादव व्यवस्था दूर करने की दिशा में पहल कर रहे हैं ऐसा ऐसी चर्चा है कि अगर विधायक गजेंद्र यादव को इस बात की जानकारी होती थी इंदिरा मार्केट दुर्ग में व्यवस्था के लिए बनाए गए पुलिस सहायता केंद्र पर अवैध कब्जाधारी का कब्जा है तो निश्चित ही नगर निगम प्रशासन को अवैध कब्जा हटाने का निर्देश जरूर देते। वही बाजार क्षेत्र में चर्चा का विषय है कि नगर निगम द्वारा दुर्ग शहर के नवनियुक्त विधायक को भी अंधेरे में रखा जा रहा है।
बता दे की बाजार की अव्यवस्था ,शहर की अव्यवस्था, अतिक्रमण की अधिकता से दुर्ग की जनता परेशान होकर कांग्रेस विधायक प्रत्याशी के विरुद्ध अपना मत भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी गजेंद्र यादव को दिए थे। कांग्रेस प्रत्याशी की हार का बड़ा कारण बाजार की अवस्था भी रही ऐसे में अब देखने वाली बात यह है, कि कांग्रेस की सरकार जाने के बाद भी बाजार की अवस्था यह साफ इशारा कर रही है, कि नगर निगम का बाजार विभाग सिर्फ राजनीति की आड़ में अपनी रोटी सेक रहा है और राजनेताओं को सामने लाकर अपनी निष्क्रियता पर लगातार चार चांद लगा रहा है ।