शासकीय शाला संकुल कृष्णा नगर में नव-वर्ष के प्रथम सप्ताहांत में जनवरी को पूर्व माध्यमिक एवं प्राथमिक विभाग द्वारा माता उन्मुखीकरण कार्यक्रम, रंगोली एवं कबाड़ से जुगाड़ प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
समग्र शिक्षा जिला मिशन समन्वयक सुरेंद्र पांडे, विकासखंड शिक्षा अधिकारी गोविंद साव एवं समग्र शिक्षा एसीपी विवेक शर्मा इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में उपस्थित थे। माता उन्मुखीकरण कार्यक्रम के अंतर्गत शाला में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं की माताओं को शाला में
आमंत्रित कर विभिन्न मजेदार व सरल खेलों के माध्यम से बच्चों को घर पर खेल-खेल में पढ़ना लिखना सीखने-समझने के तरीके बताए गए। खेलों को अच्छी तरह खेलने एवं सीखने वाली माताओं नोन्हाड़े एवं ईश्वरी साहू को क्रमशः मिडिल एवं प्राथमिक शाला में स्मार्ट माता घोषित कर अतिथियों द्वारा उनका मुकुट एवं सैश पहनाकर सम्मान किया गया। ‘कबाड़ से जुगाड़’ के अंतर्गत शाला के छात्र-छात्राओं द्वारा अनुपयोगी वस्तुओं का उपयोग कर उनसे विभिन्न प्रकार के शैक्षणिक उपयोग के चार्ट, प्रतिरूप एवं आकृतियां बनाकर उनकी प्रदर्शनी लगाई गयी। अतिथियों द्वारा प्रदर्शनी एवं छात्राओं के द्वारा निर्मित रंगोली का अवलोकन कर उन्हें पुरस्कृत किया गया। अतिथियों द्वारा संकुल के विद्यार्थियों को नव-वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए उन्हें पढ़ाई के रोचक एवं सरल गुर बताए गए। इस कार्यक्रम में संकुल प्राचार्य डॉ. शिखा तिवारी, शालेय समितियों के अध्यक्ष राजेंद्र महिलांगे, मदन सेन एवं महावीर वर्मा के साथ संकुल समन्वयक रामकुमार चंद्राकर प्रधान पाठक श शुभ्रा भट्टाचार्जी, प्रशांत देशपांडे एवं समस्त शिक्षक गण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिकाओं सविता जगदल्ले में एवं चंद्रकुमारी साहू द्वारा किया गया।