दुर्ग : मोहन नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत शंकर नगर में इन दिनों असामाजिक तत्वों, दादागिरी करने वालों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। इससे क्षेत्र के नागरिक काफी परेशान है। लोगों ने थाने में आवेदन न लेने व पुलिस द्वारा समुचित कार्रवाई न किए जाने से नाराज होकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग रामगोपाल गर्ग को आवेदन देकर समस्या का निदान करने की गुहार लगाई है। शंकर नगर दुर्ग वार्ड 10 के रहवासी इन दोनों आपराधिक तत्वों से परेशान है। जिसकी शिकायत वार्ड वासियों ने कई बार मोहन नगर थाने में व वार्ड पार्षद से की है। परंतु आपराधिक तत्वों के विरुद्ध कोई कार्रवाई न होने से इनके हौसले और बुलंद हो चले हैं। लगातार इनके द्वारा आम नागरिक को, महिलाओं को अश्लील बातें कर परेशान किया जाता है। जिससे महिलाओं का घर से निकलना मुश्किल हो गया है । कोई उचित कार्रवाई न होने से परेशान वार्ड वासी के लोगों ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय पहुंचकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन दिया और जल्द से जल्द इन अपराधी तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है। वार्ड वासियों ने बताया आरोपियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि महिलाओं द्वारा उन्हें मना करने पर उनके साथ गलत हरकत करने या जान से खत्म करने की धमकी देते हैं। महिलाओं ने बताया कि इसकी शिकायत मोहन नगर थाना में थाना प्रभारी से की गई परंतु अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। इससे क्षेत्र के असामजिक तत्वों के हौसले बुलंद हो चुके हैं। और वह दिन दहाड़े महिलाओं पर अश्लील टिप्पणी, गाली गलौज करते रहते हैं । मोहल्ले वासियों ने यह कहा कि वह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर आवेदन सौंपा गया है । इसके बाद भी अगर स्थिति इसी प्रकार रही तो इससे कड़ा कदम उठाया जाएगा।